Haryana Job Card List 2025: लिस्ट में अपना नाम देखें

Haryana Job Card List 2025

यदि आप हरियाणा में मनरेगा के तहत काम करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम Haryana Job Card List के बारे में बताएंगे। जॉब कार्ड लिस्ट जानने के लिए आपको इस आर्टिकल में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा।

Haryana Job Card List 2025

हरियाणा में मनरेगा के तहत लाखों लोग कार्यरत हैं जिसके तहत 6,242 ग्राम पंचायतों में  दैनिक जीविका के रूप में कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में मनरेगा के तहत काम करने वालों को जॉब कार्ड प्रदान किया है। प्रदेश में कुल 13.55 लाख जॉब कार्ड बनाए जा चुके हैं जिसमें 6 लाख जॉब कार्ड एक्टिव हैं जिनमें 23.81 लाख वर्कर का रजिस्ट्रेशन हुआ है और उनमें से कुल 9 लाख वर्कर एक्टिव मोड में हैं। 

जॉब कार्ड का प्रयोग मजदूर द्वारा मनरेगा में कार्य करने के लिए प्रयोग होता है इसमें मजदूर का आधार कार्ड और उसका बैंक खाता दोनों लिंक होता है, आपके द्वारा किया गया कार्य इसमें कार्य दिवस के रूप में चढ़ाया जाता है। जिसके आधार पर आपको पैसा दिया जाता हैं। 

जॉब कार्ड में आपके द्वारा किए कार्य की जानकारी होती है और कितने दिन आपने कार्य किया है और उसका पूरा विवरण दिया गया होता है और आपके पेमेंट की स्टेटस दिखाई देती हैं। Haryana Nrega job card list चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Key Highlights 

लिस्ट का नामHaryana Job Card List 
राज्यहरियाणा
कैटेगरीBeneficiaries List 
लाभार्थीग्रामीण लोग
लाभ100 दिन का कार्य
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

Haryana Job Card list के नियम 

  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • जॉब कार्ड की अवधि 5 वर्ष तक के लिए होती है।
  • आवेदक उसी ग्राम पंचायत का होना चाहिए जहां का जॉब कार्ड बनवाना चाहता है।
  • जॉब कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड और बैंक खाता की आवश्यकता होती है। 

Haryana Job Card List कैसे देखें?

  • सबसे पहले तो आपको मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको ग्राम पंचायत मॉड्यूल पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको हरियाणा राज्य का चुनाव करना होगा। 
  • अब आपको वित्तीय वर्ष का चुनाव करना होगा और जिले का चुनाव करना होगा।
  • अब आपको अपना ब्लॉक और ग्राम पंचायत से सिलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको Proceed की बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपने Job Card के लिंक पर करके जानकारी ले सकते हैं। 

Haryana NREGA Job Card List District-Wise

ज़िलालिंक
अंबालायहाँ क्लिक करें
भिवानीयहाँ क्लिक करें
चरखी दादरीयहाँ क्लिक करें
फ़रीदाबादयहाँ क्लिक करें
फ़तेहाबादयहाँ क्लिक करें
गुरुग्रामयहाँ क्लिक करें
हिसारयहाँ क्लिक करें
झज्जरयहाँ क्लिक करें
जींदयहाँ क्लिक करें
कैथलयहाँ क्लिक करें
करनालयहाँ क्लिक करें
कुरुक्षेत्रयहाँ क्लिक करें
महेंद्रगढ़यहाँ क्लिक करें
नूहयहाँ क्लिक करें
पलवलयहाँ क्लिक करें
पंचकुलायहाँ क्लिक करें
पानीपतयहाँ क्लिक करें
रेवाड़ीयहाँ क्लिक करें
रोहतकयहाँ क्लिक करें
सिरसायहाँ क्लिक करें
सोनीपतयहाँ क्लिक करें
यमुनानगरयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *