हरियाणा भावान्तर भरपाई योजना 2025: पंजीकरण एवं लाभ

हरियाणा भावान्तर भरपाई योजना

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए नई योजनाओं का शुभारम्भ किया जा रहा है और तेजी से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है इसी क्रम आज हम हरियाणा सरकार की एक अनूठी योजना भावान्तर भरपाई योजना के बारे में बात करने जा रहे हैं यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

हरियाणा भावान्तर भरपाई योजना 2025

हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2020 में बागवानी किसानों के लिए एक अनूठी योजना का शुभारंभ किया था जिसके अंतर्गत बागवानी उत्पादकों के लिए मण्डी में उनके उत्पादन के कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने का जिम्मा राज्य सरकार उठाएगी। इस योजना का उद्देश्य बागवानी किसानों को बढ़ावा देना था और उन्हें नुकसान से बचाना था। यदि आप भी बागवानी किसान है तो ये योजना आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

Bhavantar Bharpayee Yojana के अंतर्गत कुल 21 फसलें शामिल की जाती है जो भिंडी, मिर्च, लौकी, करेला, पत्तागोभी, मूली, टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, गाजर, मटर, शिमलामिर्च, बैंगन, हल्दी, लहसुन, आम, किन्नू, अमरूद, लीची, बेर हैं। जो भी किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

भावान्तर भरपाई योजना के उद्देश्य

  • मण्डी में सब्जी व फल की कम कीमत के दौरान किसानों का निर्धारित संरक्षित मूल्य द्वारा ज़ोखिम को कम करना।
  • कृषि में विविधिकरण के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना।
  • बागवानी किसानों को बढ़ावा देना और उन्हें नुकसान से बचाना है।
  • बागवानी को प्रदेश में बढ़ावा देना ही सबसे बड़ा उद्देश्य है।
  • सब्जी काश्तकारों को जोखिम मुक्त करना।
  • योजना के अंतर्गत उक्त 21 फसलों के लिए संरक्षित मूल्य निर्धारित करना।
  • मण्डी में निर्धारित अवधि के अन्दर फल/सब्जी के कम दाम में बिकने पर पंजीकृत किसानों को संरक्षित मूल्य तक भाव के अंतर की सरकार द्वारा भरपाई।
  • इस स्कीम का लाभ भूमि मालिक, पट्टेदार या किराये पर काश्तकार लेने के पात्र।

Key Highlights

योजना का नामBhavantar Bharpai Yojana
राज्यहरियाणा
शुरू किया गयाप्रदेश सरकार द्वारा
कैटेगरीकिसानों के लिए योजनाएं
लाभार्थीबागवानी किसान
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट bby.hortharyana.gov.in

भावान्तर भरपाई योजना के अंतर्गत आने वाली फसलें 

इस योजना के तहत कुल 21 फसलें शामिल की गई हैं जिसमें मौसमी, फूल और सब्जियां को शामिल किया गया है। ये फसलें भिंडी, मिर्च, लौकी, करेला, पत्तागोभी, मूली, टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, गाजर, मटर, शिमलामिर्च, बैंगन, हल्दी, लहसुन, आम, किन्नू, अमरूद, लीची, बेर है। 

Bhavantar Bharpayee Yojana Online Registration 

  • योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसानों को अपनी फसल के बुआई के समय मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पूरी जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • उसके बाद उद्यान विभाग द्वारा किसानों के खेत का प्रमाणीकरण किया जाएगा और अप्रूवल दिया जाएगा।
  • अप्रूवल देने के बाद उन्हें BBY ई पोर्टल bby.hortharyana.gov.in की लॉगिन और पासवर्ड दिया जाएगा।
  • फसल के कटने के बाद किसानों को अपनी फसल जे फॉर्म पर बिक्री करना होगा।
  • जे-फार्म पर बिक्री उपरांत बिक्री विवरण BBY ई-पोर्टल पर अपलोड होगा, जिसके लिए प्रत्येक संबंधित मार्केट कमेटी के कार्यालय में सुविधा उपलब्ध होगी।
  • बिक्री की अवधि के दौरान यदि फसल उत्पादन का थोक मूल्य संरक्षित मूल्य से कम मिलता है, तो किसान भाव के अंतर की भरपाई के लिए पात्र होगा।
  • जे-फार्म पर बिक्री तथा निर्धारित उत्पादन प्रति एकड़ (जोभी कम होगा) को स्कीम की दिशा निर्देशों के अनुसार प्रोत्साहन देय होगा
  • भाव के अंतर से गुना करने पर प्रोत्साहन देय होगा।
  • प्रोत्साहन राशि किसान के आधार लिंकड बैंक खाते में जारी कर दी जाएगी।
  • औसत दैनिक थोक मूल्य मण्डी बोर्ड द्वारा चिन्हित मण्डियों के दैनिक भाव के आधार पर स्कीम के मानक और दिशा निर्देशों के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *