Haryana Udyam Registration 2025: सर्टिफिकेट एवं पात्रता

Haryana Udyam Registration 2025

यदि आप भी अपना कोई छोटा बिजनेस खोलना चाहते हैं और आपको अपने बिजनेस को एक नई पहचान देना चाहते है तो आपको Udyam Registration Haryana करना चाहिए। आज हम इस आर्टिकल में हरियाणा उद्यम रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया के बाते में जानकारी साझा करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Haryana Udyam Registration 2025

हरियाणा प्रदेश का कोई भी व्यक्ति जो भारत में सूक्ष्म, लघु या माध्यम उद्यम स्थापित करना चाहता है तो वह msme मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर हरियाणा उद्यम रजिस्ट्रेशन कर सकता है। यह रजिस्ट्रेशन स्वघोषणा पर आधारित होता है अर्थात जिसमें दस्तावेज, कागजात, प्रमाण पत्र या सबूत अपलोड करने  की कोई आवश्यकता नहीं होती है। जो भी जानकारी आप प्रदान करेंगे उसी के हिसाब से आपका पंजीकरण कर दिया जाएगा। 

Udyam Aadhar Registration के समय आपको एक स्थाई पहचान संख्या सौंपी जाएगी जिसको Udyam Registration Number के रूप में जाना जाएगा, पंजीकरण के पश्चात आपको एक ई-प्रमाणपत्र अर्थात Haryana Udyam Registration Certificate  जारी किया जाएगा जो आपके रजिस्ट्रेशन का प्रूफ होगा।

हरियाणा उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन के उद्देश्य

  • प्रदेश के नए उद्यमियों को नई पहचान प्रदान करना।
  • सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम बिजनेस को बढ़ावा देना है।
  • सभी उद्यमियों को सर्टिफिकेट प्रदान करना है।
  • उद्यमियों को भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा नई योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।

Key Highlights

विषयHaryana Udyam Registration 
राज्यहरियाणा 
डिपार्टमेंट सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग
कैटगरिSchemes for unemployed 
बेनिफिशरी बेरोजगार एवं उद्यमी
लाभलोन, स्थाई रजिस्ट्रेशन नंबर 
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन लिंकClick Here

Udyam Aadhar Registration की पात्रता एवं आवश्यक जानकारी

  • प्रदेश का कोई भी नागरिक उद्यम पंजीकरण कर सकता है।
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन केवल स्वघोषणा पर आधारित है अर्थात इसके लिए कोई दस्तावेज की जरूरत नहीं है।
  • पंजीकरण के लिए केवल आधार कार्ड ही आवश्यक है।
  • एक स्थाई रजिस्ट्रेशन नंबर आपको प्रदान किया जाएगा।
  • अपना पंजीकरण दोबारा रिनिवल करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है किसी भी प्रकार का शुल्क किसी को देने की आवश्यकता नहीं है।
  • रजिस्ट्रेशन केवल सूक्ष्म, लघु और मध्यम बिजनेस के लिए लागू है।

हरियाणा उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Haryana udyam registration
  • सबसे पहले तो आपने उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप को New Entrepreneur के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड संख्या और उद्यमी का नाम भरना होगा।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई करना होगा जिससे Kyc हो सके।
  • अब इसके बाद आपको PAN Verification करना होगा और डेट ऑफ बर्थ भरना होगा और pan validate के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करनी होगी जिसमें आपको ऑर्गेनाइजेशन टाइप भी भरना होगा।
  • उसके बाद आपको अन्य जानकारी भी भरना होगा और अपना बैंक खाता की जानकारी भी भरनी होगी।
  • अंत में आपको अपना पता और उद्यम में व्यक्तियों की संख्या भरना होगा।
  • अब अन्य जानकारी जैसे टर्नओवर आदि प्रदान करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और फाइनल ओटीपी लेना होगा।
  • आपका पंजीकरण पूर्ण हुआ आपको एक 19 डिजिट का स्थाई रजिस्ट्रेशन संख्या प्रदान कर दी जाएगी।
  • अब आप Udyam Registration Certificate Download कर सकते हैं।

Udyam Registration Certificate Download 

पंजीकरण करने के पश्चात आप udyam Certificate Download कर सकते हैं, यदि आपने नहीं किया है तो आपको सर्टिफिकेट प्राप्त करने की जानकारी नीचे दी गई है।

  • सबसे पहले आपको उद्यम पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब आपने Print/Verify के बटन पर क्लिक करना होगा और प्रिंट उद्यम सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपको अपना Udyam Registration Number और मोबाइल नंबर जो एप्लिकेशन में भरा था। 
  • अब अपने मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को वेरिफाई कर ले।
  • इसके बाद आप Udyam Registration Certificate Download कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *